Thursday, June 26, 2014
Thursday, April 17, 2014
Sunday, March 16, 2014
Friday, March 14, 2014
Saturday, March 1, 2014
Friday, January 31, 2014
Sunday, November 24, 2013
Monday, August 12, 2013
Friday, July 26, 2013
Sunday, May 5, 2013
Tuesday, April 30, 2013
Wednesday, April 10, 2013
Saturday, March 30, 2013
Tuesday, March 5, 2013
Thursday, February 28, 2013
Tuesday, February 19, 2013
Saturday, July 7, 2012
चुटकुला नम्बर - 34
संता सिंग ने मोबाइल से फ़ोन किया .
उधर से एक लड़की की रिकार्डेड आवाज आई ," माफ़ कीजिये , आपके फ़ोन में उपयुक्त बैलेंस नहीं है ."
संता सिंग ने झूमकर , खुश होकर कहा , बस जानेमन , तुमसे बात हो जाती है; और क्या चाहिए !"
Saturday, March 10, 2012
चुटकुला नंबर - 33
एक व्यक्ति भगवान से बोला - भगवान् भारत से अमरीका तक पक्की सड़क बना दीजिए.
भगवान- कठिन है कुछ और मांग लो..!
व्यक्ति - तो फिर आप मेरी पत्नी को समझदार और आज्ञाकारी बना दीजिए.
भगवान- सड़क सिंगल बनानी है अथवा डबल?
Friday, February 24, 2012
चुटकुला नंबर - 32
एक पति अपनी पत्नी का ज़नाजा लेकर जा रहा था.
ज़नाजे के सामने एक कुत्ता चल रहा था और ज़नाजे के पीछे बहुत से आदमियों की कतार थी .
सड़क के एक मोड़ पर एक आदमी आकर पुछा , "भाई कौन गुजर गया , मुझे बड़ा अफ़सोस है ! "
पति ने कहा , "मेरी बीबी गुजर गयी दोस्त !"
आदमी ने कहा , "अरे कैसे हुआ यार ? "
पत्नी ने कहा , "वो जो कुत्ता सामने जा रहा है , उसने मेरी बीबी को काट लिया और वो मर गयी !"
उस आदमी ने कहा , "यार एक दिन के लिए वो कुत्ता मुझे दे दो ."
पति ने कहा , "पीछे जो आदमियों की लाइन चल रही है , उसमे जाकर खड़े हो जाओ !!! "
ज़नाजे के सामने एक कुत्ता चल रहा था और ज़नाजे के पीछे बहुत से आदमियों की कतार थी .
सड़क के एक मोड़ पर एक आदमी आकर पुछा , "भाई कौन गुजर गया , मुझे बड़ा अफ़सोस है ! "
पति ने कहा , "मेरी बीबी गुजर गयी दोस्त !"
आदमी ने कहा , "अरे कैसे हुआ यार ? "
पत्नी ने कहा , "वो जो कुत्ता सामने जा रहा है , उसने मेरी बीबी को काट लिया और वो मर गयी !"
उस आदमी ने कहा , "यार एक दिन के लिए वो कुत्ता मुझे दे दो ."
पति ने कहा , "पीछे जो आदमियों की लाइन चल रही है , उसमे जाकर खड़े हो जाओ !!! "
Monday, October 17, 2011
चुटकुला नंबर - 31
संता [ बंता से ] : यार बंता , तू तो बड़ा खुशनसीब है .
बंता : वो क्यों भला ?
संता : यार तेरी और भाभी की जोड़ी ; राम और सीता की जोड़ी लगती है !!
बंता [ एक आह भरकर ] : कहाँ यार , इसे कोई लेकर भी नहीं जाता और ये धरती में भी नहीं समाती !!
Thursday, February 24, 2011
चुटकुला नम्बर -३०
तीन आदमी मरने के बाद भगवान के पास पहुंचे.
पहला आदमी : मैं पुजारी था. मैंने आपकी बड़ी सेवा की है. मुझे स्वर्ग में भेजिए.
भगवान : इसे नरक में ले जाओ.
दूसरा आदमी : मैं डॉक्टर था. मैंने जीवन भर बीमार लोगों की सेवा की है…..
भगवान : इसे भी नरक में ले जाओ.
तीसरा आदमी : मैं एक शादी-शुदा आदमी था…….
भगवान (भावुक होकर) : बस कर पगले ! रुलाएगा क्या ? चल अंदर चल … !
चुटकुला नम्बर- 29
पति – क्यों न आज की चाय बाहर चलकर पी जाए ।
पत्नी – क्यों ? तुम्हें क्या लगता है कि मैं चाय बनाते बनाते थक गई हूं ?
पति – अरे नहीं, दरअसल मैं ही कप प्लेट धोते-धोते तंग आ गया हूं ….
चुटकुला नंबर - 28
पति – आज खाने में क्या बनाओगी ?
पत्नी – जो तुम कहो.
पति – दाल चावल बनाओ.
पत्नी – अभी कल ही तो खाए थे !
पति – तो सब्जी बना लो.
पत्नी – बच्चे नहीं खाते !
पति – फिर कीमा.
पत्नी – मुझे एलर्जी है.
पति – पराठे ?
पत्नी – रात को पराठे कौन खाता है !
पति – तो कढ़ी बना लो ?
पत्नी – दही नहीं है.
पति – फिर क्या बनाओगी ?
पत्नी – जो तुम कहो ….. !!!
चुटकुला नंबर - 27
एक पति [ अपने दोस्त से ] : यार कल मेरी बीबी की आँख में कचरा आ गया , उसे डॉक्टर के पास ले जाना पढ़ा , पूरे ५० रुपये खर्च हो गए .
दोस्त [ आह भर कर ] : यार तू तो किस्मत वाला निकला, कल मेरी बीबी की आँख में एक साड़ी आ गयी , पूरे पांच सौ रुपये खर्च हो गए.. !!!
चुटकुला नंबर - 26
पत्नी - अजी सुनते हो ? आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है. आप उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति – क्यों रोकूँ ? उस कमीने ने मुझे रोका था क्या ….. ?
चुटकुला नंबर - 25
पति [ देरी से घर आने पर ] पत्नी से : सुनो तुम जानती नहीं की मैं कहाँ से आ रहा हूँ और मेरा क्या हाल है .
पत्नी : मैं सब जानती हूँ , फिर भी आप जो कहानी बनाकर लाये है , उसे सुना दीजिये , फिर मैं अपनी कहती हूँ .
चुटकुला नंबर -२४
प्रेमिका : मेरे होंठ गुलाब की पंखुड़ी जैसे हैं ना।
प्रेमी : हाँ।
प्रेमिका : मेरी आँखें कमल के फूल जैसी हैं ना?
प्रेमी : हाँ।
प्रेमिका : मेरी आवाज कोयल जैसी है ना?
प्रेमी : हाँ।
प्रेमिका : मेरी चाल मोरनी जैसी है ना?
प्रेमी : हाँ।
प्रेमिका : ओह! तुम कितनी अच्छी बातें करते हो।
चुटकुला नंबर -२३
संता (बंता से)- क्या तुम्हें रात में मच्छर परेशान नहीं करते?
बंता (संता से)- कतई नहीं।
संता- भला वो कैसे? मुझे तो बहुत परेशान करते हैं।
बंता- मैं रात को शराब पीकर जब बिस्तर पर लेटता हूं तो मच्छर मुझे घेर लेते हैं। पहले तो नशे की हालत में मुझे उनके काटने का पता ही नहीं चलता और जब मैं होश में आता हूं, वे नशे में धुत हो चुके होते हैं।
Monday, February 14, 2011
चुटकुला नंबर - २२
पहले दोस्त ने आह भरकर कहा- मुझसे ज्यादा बदकिस्मत और कौन होगा? मेरी पत्नी बढ़िया खाना पकाना जानती है, लेकीन वो नहीं पकाती।
यह सुनकर दूसरा दोस्त ने कहा- ऐसा मत कहो, दुनिया में तुमसे भी बड़े बदकिस्मत वाले मौजूद हैं। मेरी पत्नी की ही मिसाल ले लो। वह खाना पकाना नहीं जानती, लेकीन पकाती है। और मुझे खाना पढता है ..!!
चुटकुला नंबर : 21
पति [ नशे में , पत्नी से ] - तुम कौन हो ?
पत्नी [ गुस्से में पति से ]-- अब तुम अपनी पत्नी को भी भूल गए ?
पति - नशा हर गम को भुला देता है जी .. !!!
Saturday, February 5, 2011
चुटकुला नम्बर- 20
एक भिखारी : १० रुपैया दे दो साब . गर्लफ्रेंड को फ़ोन करना है .
साब की गर्लफ्रेंड : देखो , भिखारी भी अपनी गर्लफ्रेंड को कितना प्यार करता है .
भिखारी : नहीं मेमसाब , उसे प्यार करने के बाद ही मैं भिखारी बन गया हूँ.
चुटकुला नम्बर : १९
पहला दोस्त : यार दुनिया में तलाक़ के किस्से बढते ही जा रहे है ... इसका क्या कारण हो सकता है
दूसरा दोस्त : यार मुझे इसका कारण पता है . इसका एक ही कारण है.
पहला दोस्त : तो जल्दी से बताना यार.
दूसरा दोस्त : शादी !!!!
Wednesday, December 22, 2010
चुटकुला नंबर - १८
डॉक्टर : यार मैं यहाँ इस जगह पर दवाखाना खोलूं तो कैसा रहेंगा ...?
दोस्त : यार बात तो तेरी ठीक है , लेकिन यहाँ का कब्रिस्तान थोडा छोटा है ..
Friday, December 10, 2010
चुटकुला नंबर - १७
पत्नी: जब आप देशी दारू पीते हो मुझे पारो कहते हो, जब आप विदेशी पीते हो तो मुझे डार्लिंग कहते हो आज क्या पिया है जो मुझे चुडैल कह रहे हो |
पति: तुम्हारी कसम ,आज मैंने कुछ नहीं पीया है, आज मैं अपने होश में हूँ |
Tuesday, November 23, 2010
चुटकुला नम्बर - 16
बेटा - माँ, ये तो बताओ की सम्मोहन याने क्या होता है .
पत्नी - अरे बेटा , जब किसी को अपने वश में कर के उससे पूरे और मनचाहे काम करवा लिया जाए तो उसे सम्मोहन कहते है .
पति [ एक आह भरते हुए ] - नहीं बेटा ....उसे तो शादी कहते है !!!
Saturday, November 20, 2010
चुटकुला नंबर -१५
पत्नी : सुनो जी,मैंने तुम्हारे लिए ये गाजर का हलवा बहुत ही मेहनत से बनाया है
पति : हाँ जी , और मैंने उसे खाया भी बहुत मेहनत से ही है ..
Saturday, September 25, 2010
चुटकुला नंबर - १४
ब्रेकिंग न्यूज़ :
अभी अभी सुरेश कलमाड़ी ने अपने नए STADIUM की छत से लटक कर फांसी लगाकर मरने की कोशिश की
लेकिन क्या करे , छत ही गिर गयी ....
Friday, September 17, 2010
चुटकुला नंबर -13
पहला दोस्त : यार , ज़िन्दगी में शादी , बहुत जरुरी है
दूसरा दोस्त : क्यों..?
पहला दोस्त : क्योंकि , ज़िन्दगी में खुशियाँ ही सब कुछ नहीं होती .. गम भी बहुत जरुरी है ..
Monday, September 13, 2010
चुटकुला नंबर १२
शादी की रात , बेटी और दामाद की लडाई की आवाजों से माँ बहुत चिंतित हुई . दुसरे दिन जब बेटी रो रही थी , तो माँ ने समझाया .
माँ : रो मत बेटी , ये तो हर घर में होता है , पति और पत्नी लड़ते ही रहते है ,ये हर घर की बात है , रो मत .
बेटी : वो सब तो ठीक है माँ , लेकिन अब मैं उसकी लाश का क्या करू.
Sunday, September 12, 2010
चुटकुला नंबर ११
पति : यार , कल बीबी से बहुत झगडा हुआ .
दोस्त : किस बात पर .
पति : वो कहती थी फिल्म ले चलो ,मैं कहता था की मुझे आराम करना है
दोस्त : फिर ?
पति : तुझे तो मालुम है न , मैं कितने गुस्से वाला आदमी हूँ..
दोस्त : अच्छा , ये बता साले , की फिल्म कैसे लगी !!!
Saturday, September 11, 2010
चुटकुला नंबर १०
विजय : थानेदार जी , मुझे बार बार फ़ोन करके धमकाया जा रहा है .
थानेदार : कौन है जो आपको धमका रहा है , हम खबर लेते है .
विजय : साहेब , टेलीफ़ोन dept . वाले है कहते है की फ़ोन का बिल न भरा तो फ़ोन काट देंगे .
Friday, September 10, 2010
चुटकुला नंबर - ९
पत्नी : सुनो जी , पिछली Anniversary को ,तुमने मेरे लिए लोहे का पलंग ला दिया था . इस Anniversary को मेरे लिए क्या करोंगे ?
पति : इस Anniversary को मैं उस पलंग में इलेक्ट्रिक करेंट लगा दूंगा .
Wednesday, September 8, 2010
चुटकुला नंबर - ८
पडोसी : अरे यार तुम तो मरने वाले थे , अब तो बहुत अच्छे लग रहे हो , ये कमाल कैसे हुआ .
पति : मेरी बीबी की मेहरबानी से यार
पडोसी : अच्छा , क्या किया उसने .
पति : उसने बहुत महान काम किया , मेरे भीतर जीवित रहने की इच्छा जागृत कर दी .
पडोसी : अच्छा , वो कैसे भाई
पति : वो मुझे हमेशा के लिए छोड़ कर चली गयी .
पति : मेरी बीबी की मेहरबानी से यार
पडोसी : अच्छा , क्या किया उसने .
पति : उसने बहुत महान काम किया , मेरे भीतर जीवित रहने की इच्छा जागृत कर दी .
पडोसी : अच्छा , वो कैसे भाई
पति : वो मुझे हमेशा के लिए छोड़ कर चली गयी .
चुटकुला नंबर - ७
प्रश्न : बस में अच्छी सीट पाने का बेहतरीन उपाय क्या है ?
उत्तर : बस का DRIVER बन जाईये
उत्तर : बस का DRIVER बन जाईये
चुटकुला नंबर - ६
पति : अगर मैं चला गया तो तुम्हे मेरे जैसा आदमी दुबारा नहीं मिलेंगा
पत्नी : तुमने सोच कैसे लिया की , मुझे तुम्हारे जैसा आदमी दोबारा चाहिए भी ?
पत्नी : तुमने सोच कैसे लिया की , मुझे तुम्हारे जैसा आदमी दोबारा चाहिए भी ?
चुटकुला नंबर - ५
विजय : क्यों यार क्यों इतना पी रहा है और खुश हो रहा है
यार : , यार विजय , मैं बहुत खुश हूँ और बहुत दुखी भी हूँ .
विजय : अरे बता यार , मुझे भी तो बता . क्या बात है :
यार : क्या बताऊँ ,तुझे , मैंने दवाई की दूकान से बीबी के लिए BROMIDE मांगी , साले ने सायनायड दे दी , जिसे पीकर बीबी मर गयी , इसलिए खुश हूँ.
विजय : तो दुखी किसलिए है यार , जश्न मना.
यार : यार विजय , साले दूकान वाले ने १५ रुपये ज्यादा ले लिए , इसलिए दुखी हो रहा हों
यार : , यार विजय , मैं बहुत खुश हूँ और बहुत दुखी भी हूँ .
विजय : अरे बता यार , मुझे भी तो बता . क्या बात है :
यार : क्या बताऊँ ,तुझे , मैंने दवाई की दूकान से बीबी के लिए BROMIDE मांगी , साले ने सायनायड दे दी , जिसे पीकर बीबी मर गयी , इसलिए खुश हूँ.
विजय : तो दुखी किसलिए है यार , जश्न मना.
यार : यार विजय , साले दूकान वाले ने १५ रुपये ज्यादा ले लिए , इसलिए दुखी हो रहा हों
चुटकुला नंबर - ३
प्रश्न : कोई डॉक्टर बोले ,की आप मर गए है तो आप को क्या करना चाहिए .
उत्तर : second opinion के लिये किसी दुसरे डॉक्टर के पास जाना चाहिए .
उत्तर : second opinion के लिये किसी दुसरे डॉक्टर के पास जाना चाहिए .
चुटकुला नंबर - २
मैं : नेता ज़िन्दगी में एक बार ही सच बोलता है
तुम : कब
मैं : जब वो नेता कबूल करता है की वो झूठ बोल रहा है.
तुम : कब
मैं : जब वो नेता कबूल करता है की वो झूठ बोल रहा है.
चुटकुला नंबर १
प्रश्न : सबसे लम्बा और ज्यादा कौन जीता है ....
उत्तर : सबसे लम्बा और ज्यादा वो रिश्तेदार जीता है, जिसके आप इकलौते वारिस हो ...
उत्तर : सबसे लम्बा और ज्यादा वो रिश्तेदार जीता है, जिसके आप इकलौते वारिस हो ...
Subscribe to:
Comments (Atom)
















